2 News : पहलगाम हमले पर अक्षय ने सिनेमाहॉल में दिखाया गुस्सा, ट्रॉल हुए शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी और बताई हकीकत
Lifeberrys Hindi April 27, 2025 06:42 PM

पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है। हर कोई चाहता है कि आंतकियों को जल्द से जल्द पकड़कर मौत की सजा दी जाए। इस बीच अक्षय कुमार ने एक बार फिर से हमले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। अक्षय और आर माधवन अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग में मुंबई के एक सिनेमा हॉल में पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय ने दर्शकों से बात की। अक्षय ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य देश के जज्बातों को गहरी चोट पहुंचाते हैं और इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

अक्षय बोले, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो हर एक सीन के अंदर, मैं और डायरेक्टर और पूरी टीम यह महसूस कर रहे थे कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद लोगों के दिलों में कितना गुस्सा रहा होगा। हर एक के दिल में कितना गुस्सा भरा रहा होगा। मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से आज भी हमारे दिलों में वही गुस्सा फिर से जाग गया है। आप लोग सब अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।

आज भी हम उन आतंकवादियों से, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहता हूं, जो मैंने इस फिल्म में कही है, क्या? इसके बाद उन्होंने अपना माइक ऑडियंस की ओर घुमा दिया और फिल्म में जनरल डायर के लिए इस्तेमाल किए गए डायलॉग को रिपीट करने के लिए कहा। फिर दर्शकों ने चिल्ला कर कहा, भाड़ में जाओ। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और साफ देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों में भी आतंकवादी हमले को लेकर कितना गुस्सा है।

आतंकियों को जिंदा पकड़कर चौराहे पर लटकाया जाए, चमड़ियां निकाली जाएं : शोएब इब्राहिम

एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पहलगाम हमले से पहले कश्मीर ट्रिप से वापस आए थे। हमले के बाद उन्होंने पोस्ट करके कहा था कि वो दोनों बिल्कुल सेफ हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि उनका नया व्लॉग जल्द आएगा। व्लॉग वाली बात से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्हें खूब ट्रॉल किया। अब शोएब ने नए व्लॉग में इस बारे में बात की है। शोएब ने कहा कि मैं 26 अप्रैल को ये शूट कर रहा हूं। पिछले तीन-चार दिनों से मैंने व्लॉग नहीं डाला था और क्यों नहीं डाला आप सब जानते हैं।

उस जगह पर हम लोग थे, वहां की खूबसूरती, वहां के लोग और वहां की चीजों को देखते हुए आए हैं। आपको पता है, दुनिया में कहीं भी, किसी भी कोने में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है ना तो सबसे ज्यादा सिर झुकता है इंसानियत का और उससे ज्यादा सिर झुकता है मुसलमान का, जैसे मेरा, मैं उनसे दो गुना ज्यादा शर्मिंदा हूं कि जिन दहशतगर्दों ने ये किया है, धर्म पूछ-पूछकर मारा है, उनके नाम मुस्लिम थे मैं उनको मुसलमान नहीं मानता, मैं उनको इंसान ही नहीं मानता। इन लोगों को जिंदा पकड़कर चौराहे पर लटकाया जाए, इनकी चमड़ियां निकाली जाएं।

हम 22 अप्रैल को फ्लाइट में श्रीनगर से दिल्ली आ रहे थे। हमें हमले की जानकारी नहीं थी। जैसे ही एयरपोर्ट पर फोन ऑन किया लोगों ने बहुत से मैसेज करके पूछा कि वो लोग ठीक हैं कि नहीं। जब हम होटल पहुंचे तो हमने न्यूज देखी। तब न्यूज में 2-3 लोगों के घायल होने की खबर आ रही थी। उस वजह से मैंने स्टोरी पोस्ट की कि हम लोग ठीक हैं और नया व्लॉग जल्द आएगा।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.