Pakistani YouTubers Channels Banned: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए। इन्हीं फैसलों में अब सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। अब पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनल भारत में नहीं दिखेंगे। इस फैसले के बाद पाकिस्तान के जाने-माने चैनल जैसे आरजु कामजी, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तक के चैनल और एआरवाई न्यूज भारत में नहीं दिखेंगे।
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने पाया कि ये यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली और झूठी-भ्रामक जानकारियां फैला रहे थे।
पहलगाम आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में इन YouTube चैनलों की गतिविधियां और ज्यादा संदिग्ध हो गई थीं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने बिना देरी किए कार्रवाई करते हुए इन्हें बैन कर दिया। सरकार का कहना है कि इस तरह की फेक न्यूज और दुष्प्रचार देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। इन पर तुरंत रोक लगाना जरूरी था।
जैसा कि आप जानते है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। ये साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद घाट का सबसे घातक हमला बन गया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह छाया संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।