आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… ⤙
Himachali Khabar Hindi April 28, 2025 05:42 PM

बिहार के मोतिहारी में अब बड़े पैमाने पर आर्केस्ट्रा के संचालन हो रहे हैं. मोतिहारी के आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों ने न्यूज 18 से बात करते हुए अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई. कुछ लड़कियों ने मजबूरी में काम करने और परिवार की जिम्मेदारी का हवाला दिया है.

तो कुछ लड़कियों ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि काफी वर्षों से आर्केस्ट्रा में काम कर रहे है कई बार आर्थिक और मानसिक शोषण हुआ है, लेकिन क्या करे बंगाल और असम से आकर काम करते है. कई बार तो, लड़के छेड़ते है लेकिन क्या करे यही मजबूरी है. वहीं काम कर रही लड़कियों ने बताया कि मन नहीं होता है फिर भी डांस करना पड़ता है, घर चलाने के लिए. उन्होंने आगे कहा कि अब जहां काम कर रही हूं वह मालिक मेरे साथ पैसों से लेकर विवाद नहीं करते हैं, कई जगहों पर जहां पहले काम किया है वहां पैसे को लेकर बहुत दिक्कत होती थी.

आर्केस्ट्रा में काम कर रही शिवानी ने बताया कि मैं बंगाल की रहने वाली हूं मुझे यहां काम करने में कोई दिक्क्त नहीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपसे कोई छेड़छाड़ करता है या शारीरिक शोषण करता हो, तो इस वह बोली कि ऐसा कुछ नहीं है. जब दूसरी लड़की से बात की गई तो उसने भी कहा कि यहां कोई किसी को परेशान नहीं करता है, मुझे 12 साल काम करते हुए हो गया. उसने आगे कहा पहले जहां काम करते थे वहां मालिक पैसा देने में दिक्कत करता था लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है. वहीं अन्य लड़कियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह काम करना किसी को अच्छा नहीं लगता लेकिन मजबूरी में करना पड़ता है.

आर्केस्ट्रा में काम करने के नाम पर लड़कियों का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है. जिसको लेकर मोतीहारी पुलिस ने 7 आर्केस्ट्रा मालिकों को गिरफ्तार किया है. वहीं दर्जनों लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त भी कराया है. मोतीहारी पुलिस अब हर आर्केस्ट्रा संचालक से शपथ पत्र फॉर्म भरवाएगी, जिसमें आर्केस्ट्रा में काम करने वाले तमाम लोगों की पूरी सूची के साथ-साथ पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. मोतिहारी के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी दी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.