बदलेगा मौसम, बारिश की चेतावनी जारी
Udaipur Kiran Hindi April 29, 2025 12:42 AM

नैनीताल, 28 अप्रैल . तेज गर्मी के बीच अचानक देवभूमि उत्तराखंड का मौसम आने वाले दो-तीन दिनों में बदलने जा रहा है. ऐसे में होने वाली इस बारिश से नैनीताल भी अछूता नहीं रहेगा.

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जनपद में 30 अप्रैल से बारिश शुरु हो सकती है जो 04 मई तक जारी रह सकती है. जनपद में 30 अप्रैल को जहां कुछ जगहों पर काफी हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.

इसके बाद 01 मई के दिन नैनीताल जनपद में अनेक स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश होगी. जबकि इसी दिन कुछ जगहों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं के चलने की चेतावनी हैं.

वहीं 02 मई को नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि इसी दौरान कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चलने की चेतावनी जारी की गई हैं.

3 व 4 मई को नैनीताल जनपद की कुछ जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि इन स्थितियों में उचित होगा कि…

किसान अपनी कटी हुई उपज को सुरक्षित स्थान पर रखें. आकाशीय बिजली की गर्जना, झोंकेदार हवाओं के समय घर के अन्दर रहें और खिड़कियों व दरवाजे बंद रखें.

आकाशीय बिजली की गर्जना के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे. लोगों को सलाह है कि वे आकाशीय बिजली की गर्जना व झोंकेदार हवाओं के समय सुरक्षित स्थानों व पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें. आकाशीय बिजली की गर्जना व झोंकेदार हवाओं के दौरान जानवरों को बाहर न बांधे.

/ DEEPESH TIWARI

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.