सोनीपत: मंजू शर्मा बनी भाविप वीर सावरकर शाखाध्यक्ष
Udaipur Kiran Hindi April 29, 2025 01:42 AM

सोनीपत, 28 अप्रैल . गन्नौर भारत विकास परिषद, वीर सावरकर शाखा गन्नौर ने दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह आयोजित किया. प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश

मित्तल ने मंजू शर्मा को अध्यक्ष, प्रीतम लाल आहूजा को सचिव और पूनम सिंघल को कोषाध्यक्ष

पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन

कौशिक ने विशिष्टातिथि के तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम में 10 नए सदस्यों ने भी परिषद

की सदस्यता ली.

प्रवीण सिंघल, मंजू शर्मा व मोनिका गुजराल ने मंच संचालन किया.

हरियाणा कला परिषद का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा. नवीन कौशिक ने समाज के

प्रति उत्तरदायित्व निभाने पर संदेश दिया. वहीं प्रांतीय वित्त सचिव योगेश गोयल ने

परिषद का परिचय कराते हुए सभी सदस्यों का मार्गदर्शन किया. डा. जोगिंद्र शर्मा ने सभी

अतिथियों का आभार जताया.

—————

शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.