अधिकारियों ने दिया सप्ताह में समस्या के समाधान का आश्वासन
हिसार, 28 अप्रैल . जिले के नारनौंद उपमंडल के बड़ाला गांव में इन दिनों
पेयजल की भारी तंगी चल रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले 15 दिनों से
पानी की सप्लाई बंद है. परेशान ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त कार्यालय आ पहुंचे और अधिकारियों
को आपबीती सुनाई.
ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या बताने का प्रयास किया लेकिन उपायुक्त
मिल नहीं पाए. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति मित्तल से मुलाकात की. एसडीएम ने
जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा को तत्काल समाधान के निर्देश दिए.
एसई ने कहा कि गांव के लिए दो नई मोटर स्वीकृत करते हुए तीन कर्मचारियों का तबादला
कर दिया गया है. उन्होंने एसडीओ और जेई को एक सप्ताह में समस्या के समाधान का आदेश
दिया. हर तीन दिन में साफ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा.
ग्रामीणों ने बताया
कि पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. सामान्य दिनों में भी 10-15 दिन में एक
बार पानी मिलता है. जनवरी से मार्च तक यही स्थिति रही. गर्मी के मौसम में स्थिति और
बिगड़ने की आशंका है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि मेन टैंक में गंदगी और घास
जमी है. पीने का पानी स्वच्छ नहीं है. सरपंच और जल घर कर्मचारियों से कई बार टैंक की
सफाई की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गंदे पानी से ग्रामीण बीमार पड़ रहे
हैं. जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई परंतु कोई समाधान नहीं
निकला. उन्होंने यह भी आरोप जड़ा कि जल घर में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें पड़ी रहती
है. महिलाओं ने कहा कि यहां जलघर में जो भी लोग बैठकर शराब पीते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई
होनी चाहिए.
/ राजेश्वर