कसौली, कुन्नूर और डलहौजी- बेहद सुंदर हैं ये 3 हिल स्टेशन; दुनियाभर से आते हैं टूरिस्ट
GH News April 30, 2025 07:09 PM

ये तीनों ही हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं और दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. इन हिल स्टेशनों की सुंदरता पर्यटकों के जेहन में उतर जाती है. अगर आपको भी मौका मिले तो इन तीनों हिल स्टेशनों में जरूर घूमिये.

अगर आपने अभी तक कसौली, कुन्नूर और डलहौजी की सैर नहीं की है तो आपको ये तीनों ही हिल स्टेशन जरूर घूमने चाहिए. ये हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसे हैं और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. इन हिल स्टेशनों की खासियत है कि ये टूरिस्टों के दिल और दिमाग में बस जाते हैं. आइए इन हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं.

कसौली, हिमाचल प्रदेश: अगर आपने अभी तक कसौली हिल स्टेशन की सैर नहीं की है तो आप यहां जा सकते हैं. कसौली ऐसी जगह है जो टूरिस्टों को काफी ज्यादा लुभाती है. यह हिल स्टेशन शांत है, चारों तरफ देवदार के जंगल हैं, और दूर-दूर तक हरियाली ही हरियाली है. आप यहां नदी, तालाब और झरनों को देख सकते हैं. टूरिस्ट यहां मॉल रोड पर मैगी खाने का आप लुत्फ उठा सकते हैं.

कुन्नूर, तमिलनाडु: कुन्नूर हिल स्टेशन टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. ये हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और आपको यहां कश्मीर की तरह फील होगा. आप यहां जा सकते हैं.  नीलगिरी टॉय ट्रेन, शानदार गांव वाला माहौल आपके दिल में उतर जाएगा. यहां के चाय के बागान टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

डलहौजी: टूरिस्ट डलहौजी की सैर कर सकते हैं. आप दिल्ली से डलहौजी महज 220 रुपये में पहुंच जाएंगे. इतने रुपये में आपका दिल्ली से डलहौजी के लिए ट्रेन की टिकट मिल जाएगी. यह ट्रेन आपको पठानकोट रेलवे स्टेशन छोड़ेगी. यहां से डलहौजी की दूरी महज 85 किलोमीटर है और आप 120 रुपये देकर बस के जरिए डलहौजी पहुंच सकते हैं. अब आपको होटल की जरूरत है, जहां आप अपना सामान रखेंगे और थोड़ा रेस्ट के बाद घूमने निकलेंगे तो आपको यहां 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के बढ़िया होटल मिल जाएंगे. अगर खाने की बात है, तो डलहौजी में आप 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक का बढ़िया खाना भी खा लेंगे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.