हिमाचल का एक ऐसा हिल स्टेशन जो छोटा-सा है लेकिन सीक्रेट है
GH News April 30, 2025 08:08 PM

अगर आप बस से जा रहे हैं तो 9 घंटे में दिल्ली से यहां पहुंच जाएंगे. ये हिल स्टेशन टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है.

अगर आपने शिमला, मनाली और चैल हिल स्टेशन की सैर कर ली है तो इस बार आप साधुपुल घूम सकते हैं. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. साधुपुल देखने में छोटा है लेकिन यहां आप फुल मस्ती कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन घने जंगल के बीच में है, और यहां भीड़भाड़ भी कम रहती है. जिस कारण इसे सीक्रेट भी कहा जाता है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता देखते ही बनती है. आप यहां की सैर कर सकते हैं.

इस शांत जगह पर आप टैंट या झोपड़ी में रह सकते हैं क्योंकि यहां आसपास कोई होटल नहीं है. यहां की सबसे अच्छी बात है कि जैसे ही आप सुबह उठते हैं आपको सामने बहती हुई नदी दिखती है. जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाता है. अगर शाम की बात करे तो यहां आप खूब मौज -मस्ती कर सकते हैं. डीजे की धुन पर नाच सकते हैं. इस जगह के बारे में सैलानियों की राह है कि यहां एक बार जाने के बाद बार-बार जाने का मन करता है. दिल्ली-एनसीआर से साधुपुल नजदीक भी है.

दिल्ली से इस खूबसूरत जगह की दूरी महज 388 किलोमीटर है. जिसे आप करीब साढ़े सात या आठ घंटे में तय कर लेंगे. अगर आप बस से जा रहे हैं तो 9 घंटे में दिल्ली से साधुपुल पहुंच जाएंगे. अगर आपके पास दो ही दिन की छुट्टी है, तब भी आप साधुपुल घूम सकते हैं और वहां मौज-मस्ती कर सकते हैं एवं प्रकृति के बीच सुकून से भरा हुआ वक्त बिता सकते हैं. बड़ी तादाद में कपल्स और युवा साधुपुल जाते हैं और यहां रिवल साइट व्यू देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. यह हिल स्टेशन सोलन और चैल के बीच में स्थित है. यह छोटा-सा गांव अश्विनी नदी पर बसा हुआ है. यहां पहुंचने के लिए आपको सोलन के बाजार से जाना होगा. सोलन में आप यहां का माल रोड भी घूम सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.