'चीन तुम्हे सूअर खिला रहा है, भारत से पंगा मत लो वरना..' असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को दे डाली खुले शब्दों में नसीहत
Varsha Saini April 30, 2025 08:45 PM

सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ खुली चेतावनी दी है। एक जनसभा में ओवैसी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकी समूहों का सपोर्ट करता है और उसे भारत से पंगा नहीं लेना चाहिए। 

ओवैसी ने अपने बयान में कहा, “लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की नाजायज़ औलाद है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। अगर आप हमारी सरज़मीं पर आकर मज़हब पूछकर मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई चुप नहीं बैठेगा।” 

उन्होंने आगे कहा- “पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास न्यूक्लियर और एटॉमिक बम हैं, लेकिन भारत अब किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।”

AIMIM सांसद ने पाकिस्तान की आर्थिक स्तिथि का हवाला देते हुए  कहा, “पाकिस्तान भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे है। तुम्हारा पूरा देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है।” 

ओवैसी ने कहा- 

''पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता, पाकिस्तान मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकता, भारत तुमसे बहुत आगे है, भारत से पंगा मत लो। तुम चीन से दोस्ती करते हो और इस्लाम की बात करते हो। चीन अपने यहां मुसलमानों को सूअर खिला रहा है, तब क्यों चुप रहते हो।''

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.