पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की एनडीए सरकार पाकिस्तान के खिलाफ उठा रही है कड़े कदम : आनंद परांजपे
Samachar Nama Hindi May 01, 2025 02:42 AM

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों और केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद आतंकवाद के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता आनंद परांपजे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की एनडीए सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है।

मंगलवार को पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग के बाद सेना को खुली छूट दिए जाने पर शिवसेना नेता आनंद परांजपे ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की एनडीए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "पूरे देश की जनभावना यही है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है। जैसे बालाकोट में हमने अंदर घुसकर हमला किया था, वैसा ही हमला फिर करें, यह देश के सभी लोगों की भावना है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री भारत की जनभावना का आदर करते हुए पाकिस्तान को बहुत जल्द ही सबक सिखाएंगे।"

पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी दिए जाने पर परांजपे ने कहा, "इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ है, हर युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को परास्त किया है। अगर इस बार भी युद्ध की स्थिति आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान को धूल चटाएगा।"

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहे राजनीतिक बयानबाजी पर परांजपे ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले के बाद इस पर राजनीति होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सारी राजनीतिक पार्टियों को इस समय सरकार के साथ खड़ा होकर उसका साथ देना चाहिए। सरकार इस वक्त जो भी निर्णय ले रही है, उसके साथ सभी राजनीतिक पार्टियों का खड़ा रहना एक जिम्मेदारी है।"

देवेन भारती को मुंबई का नया सीपी नियुक्त किए जाने पर शिवसेना नेता ने बधाई दी। उन्होंने कहा, "मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है। मुंबई का पुलिस आयुक्त बहुत ही संवेदनशील पद है। विवेक फानसलकर मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इस पर बहुत अच्छा काम किया है। वहीं, देवेन भारती की नियुक्ति एक प्रशासनिक निर्णय है। राज्य के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह निर्णय लिया है और हम इसका स्वागत करते हैं।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.