मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास गुरुवार (1 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
बोल्ट अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 256 मैच की 254 पारियों में 299 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट अभी तक न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टिम साउदी ही हासिल कर पाए हैं। साउदी ने अभी तक टी-20 में 343 मैच की 285 पारियों में 343 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में अभी तक बोल्ड मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उन्होंने 10 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि बोल्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 114 मैच में 134 विकेट लिए हैं।