रजनीकांत ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए मोदी को बताया शांति का योद्धा
Stressbuster Hindi May 01, 2025 08:42 PM
रजनीकांत का बयान: मोदी हैं शांति के प्रतीक


मुंबई, 1 मई (भाषा) प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ‘‘बर्बर और निर्दयी’’ बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक योद्धा हैं जो जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करेंगे।


‘वेव्स’ शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान, रजनीकांत ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि सरकार ‘‘अनावश्यक आलोचना’’ के चलते इस चार दिवसीय कार्यक्रम को रद्द कर सकती है, क्योंकि यह मनोरंजन पर केंद्रित है।


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास था और मुझे यकीन था कि यह कार्यक्रम अवश्य होगा।’’


‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) में हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रमुख सितारे, उद्योग के नेता और राजनीतिक हस्तियां शामिल होने वाली हैं।


रजनीकांत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी एक सच्चे योद्धा हैं। वह हर चुनौती का सामना करेंगे। हमने पिछले एक दशक में यह देखा है।’’


74 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर की स्थिति को ‘‘बहादुरी और शालीनता से’’ संभालेंगे।


उन्होंने कहा, ‘‘वह कश्मीर में शांति लाएंगे और हमारे देश को गर्वित करेंगे। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और ‘वेव्स’ का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई।’’


वेव्स सम्मेलन फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई, एवीजीसी-एक्सआर, प्रसारण और उभरती तकनीकों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेगा। इसका उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन कौशल का व्यापक प्रदर्शन करना है।


इस शिखर सम्मेलन का लक्ष्य 2029 तक 50 अरब अमेरिकी डॉलर के बाजार को खोलना और वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत की उपस्थिति को बढ़ाना है। यह सम्मेलन कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के तुरंत बाद हो रहा है, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.