सिरसा की चौपटा अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की रेड, सरसों का स्टॉक ज्यादा मिलने पर एक लाख रुपये का जुर्माना
Himachali Khabar Hindi May 01, 2025 09:42 PM


Himachali Khabar

नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई। मंडी में जैसे ही सीएम  फ्लाइंग की टीम पहुंची। आढ़तियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा मंडी में आई सरसों के स्टॉक का मिलान किया गया। इस दौरान टीम को ११00 क्विंटल सरसों अधिक मिली। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने 7 आढ़तियों पर एक लाख रुपये जुर्माना किया। 

अनाज मंडी में सीएम  फ्लाइंग की टीम मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह, वेयर हाउस के इंचार्ज भीमसेन, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार,एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम ने अनाज मंडी के अंदर आई सरसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने सभी दुकानों के बाहर डाली गई सरसों का स्टॉक जांचा। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को सरसों स्टॉक से अधिक मिली। इस पर टीम ने 7 आढ़तियों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। इसी के साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई। 
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.