उत्तर प्रदेश: रामजी लाल सुमन को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, पीड़ित दलित परिवार से अलीगढ़ मिलने जा रहे थे सपा सांसद
Navjivan Hindi May 03, 2025 04:42 AM

उत्तर प्रदेश के आगरा से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने पुलिस पर हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया है। रामजी लाल सुमन अलीगढ़ में उस दलित युवक के परिजनों से मिलने जा रहे थे, जिसके साथ मारपीट की गई थी। लेकिन वहां जाने से पहले पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रामजी लाल सुमन को उनके घर पर ही रोक दिया।

प्रेसे से बात करते हुए रामजी लाल सुमन ने कहा कि बीजेपी सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर हमें घर में नजरबंद किया जा रहा है और खुराफाती लोग और गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं।

सांसद रामजी लाल सुमन जैसे ही अपने घर से अलीगढ़ के लिए निकले, उन्हें पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। इस बात से नाराज सांसद सुमन ने पुलिस से कहा कि आप सुरक्षा के नाम पर हमे नजरबंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा न करें भगवान भरोसे सुरक्षा छोड़ दें। उन्होंने कहा कि लोग घर तक आकर जानलेवा हमला कर रहे हैं। खुलेआम तलवारें लहरा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता तलवार लेकर निकलेंगे तो हम जानते हैं आप उनके साथ क्या करेंगे। जब पुलिस ने अलीगढ़ नहीं जाने दिया तो वह सुमन अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही बैठ गए।

सांसदने पुलिस के सामने यह मांग रखी कि पुलिस या तो उन्हें अलीगढ़ दलित पीड़ित परिवार से मिलने जाने दे या फिर पीड़ित परिवार को उनसे मिलने के लिए उनके घर लेकर आए। फिलहाल समाजवादी पार्टी के सांसद अपने समर्थकों के साथ अनपे घर के बाहर ही धरने पर बैठे हुए हैं। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.