बेटियों में बचपन से ही विकसित करें नेतृत्व क्षमता : रेखा आर्या
Udaipur Kiran Hindi May 04, 2025 02:42 AM

हल्द्वानी, 3 मई . बेटियों के भविष्य को लेकर उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बेटियों में बचपन से ही नेतृत्व क्षमता विकसित करने की बात पर जोर दिया है. उनका कहना है कि इससे बेटियां समाज में सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगी.

दरअसल हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों का जागरुक करने के उद्देश्य से उन्होंने कहा कि बेटियों में बचपन से ही लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. ताकि वे समाज में सम्मान के साथ जीवन जी सकें.

इससे पहले मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी के दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई और ब्यूटीशियन किट बांटीं.

इस अवसर पर रेखा आर्या ने कहा कि समाज का विकास तभी हो सकता है जब आधी आबादी का पूरी तरह सशक्तिकरण किया जाए. कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं ने अपनी जीवन की कई घटनांए भी सुनाई. जिससे यह साफ हुआ कि किस तरह उन्होंने संकट के समय में अपने आप को सशक्त बनाकर परिस्थितियों को बदल दिया.

महिलाओं की जीवन की घटनाएं सुनने के बाद महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि निश्चित रूप से ये महिलाएं पूरे नारी समाज के लिए महिला सशक्तिकरण की आदर्श बनकर उभरी है.

/ DEEPESH TIWARI

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.