5 हजार रुपये में घूमिए ये 5 जगहें, दिल्ली से दूरी है कम; नैनीताल-मनाली से भी सुंदर हैं ये जगहें
GH News May 07, 2025 11:06 AM

ये हिल स्टेशन बेहद सुंदर होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से नजदीक हैं जिस कारण टूरिस्टों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इन हिल स्टेशनों में दुनियाभर से सैलानी आते हैं.

अगर आप सस्ते में घूमना चाहते हैं, तो आपको हम पांच ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट भी करती हैं. ये जगहें प्रकृति की गोद में बसी हैं और नैनीताल व मनाली से भी ज्यादा सुंदर हैं. आप मई में इन जगहों की सैर का प्लान बना सकते हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.

माउंट आबू: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की सैर के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं. ग्रेनाइट से बनी एक चोटी से घिरे माउंट आबू के आसपास घने जंगल हैं. यहां जैन और हिंदुओं के कई पवित्र और प्राचीन मंदिर हैं. चिलचिलाती धूप और गर्मी से दूर माउंट आबू ठंडा और प्रकृति के करीब शहर है, जहां पहुंचने के लिए आबू रोड सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है. इस हिल स्टेशन में आपको नैनीताल और मनाली की तरह फील होगा.

कानाताल, शिमला और भीमताल: ये तीनों हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. इन हिल स्टेशनों की सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. कानाताल और भीमताल हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और शिमला हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है. कानाताल में आप नेचर वॉक कर सकते हैं. शिमला सबसे ज्यादा पॉपुलर हिल स्टेशन है. भीमताल में आप झील देख सकते हैं और बोटिंग भी कर सकते हैं.

पचमढ़ी: मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी की चोटियों से दूर इस हिल स्टेशन पर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है. पचमढ़ी की गुफाओं में शानदार नक्काशी और झरने टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. टूरिस्ट यहां हाईकिंग और ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. पचमढ़ी पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.