टायर बनाने वाली इस बड़ी कंपनी ने दिया 2290% का डिविडेंड, प्रॉफिट में 31% की बढ़ोतरी, शेयर प्राइस 5,380 रुपए बढ़े
नई दिल्ली: भारत के सबसे ज़्यादा हाई वैल्यू स्टॉक में से एक एमआरएफ लिमिटेड ने 7 मई को अपने निवेशकों के लिए 2290 प्रतिशत का भारी डिविडेंड देने की घोषणा की है. साथ ही, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया. नतीजों के ऐलान से पहले कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे, और जैसे ही कंपनी ने नतीजों का ऐलान किया शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 3.97 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,40,265 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. डिविडेंड का ऐलानएमआरएफ बोर्ड ने 10 रुपये के फैस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया. डिविडेंड का कैल्क्यूलेशन किसी स्टॉक की फैस वैल्यू से किया जाता है. एमआरएफ की फैस वैल्यू 10 रुपये है और 229 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. इसलिए इस स्टॉक में फैस वैल्यू के सपेक्ष 229 रुपये का डिविडेंड घोषित हुआ है. हालांकि अभी कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. कंपनी पहले ही वित्तीय वर्ष के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के दो फाइनल डिविडेंड की घोषणा और उनका भुगतान कर चुकी है. ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में एमआरएफ ने प्रति शेयर 200 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है. हालांकि एमआरएफ के शेयर की कीमत 1,40,000 को देखते हुए एमआरएफ का डिविडेंड यील्ड 0.15 प्रतिशत का है. तिमाही के नतीजेचौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 380 करोड़ रुपये था. साथ ही, कंपनी का ऑपरेशन भी 12 प्रतिशत बढ़कर 6,944 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 6215 करोड़ रुपये था.चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,043 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन सुधरकर 15 प्रतिशत हो गया.