एयर स्ट्राइक के बाद पुलिस अलर्ट! उदयपुर में आज मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट, इतने बजे से इतने बजे तक बंद रहेंगी सभी लाइटें
aapkarajasthan May 07, 2025 11:42 PM

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद उदयपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही आज होने वाली मॉक ड्रिल के लिए सिविल डिफेंस की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। पूलन स्थित सिविल डिफेंस परिसर में सुबह से ही टीमों को इस मॉक ड्रिल के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज रात 8.45 से 9 बजे तक उदयपुर में ब्लैकआउट रहेगा। कलेक्टर नमित मेहता ने ब्लैकआउट के दौरान लाइटें बंद रखने की अपील भी की है। इधर, एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में उत्साह है। शहर में सुबह से ही इस एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों में चर्चा है। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर लोगों में उत्साह और जश्न का माहौल है।

उदयपुर की आम जनता से अपील
उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने आम जनता से अपील जारी की है। उन्होंने कहा- मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासनिक, आपदा राहत और बचाव की तैयारियों को परखना है। आम जनता को किसी भी तरह से घबराने या असहज महसूस करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा- मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही सभी नागरिक अपने घरों, दुकानों, संस्थानों आदि की सभी लाइटें 15 मिनट के लिए बंद कर दें। वैकल्पिक बिजली स्त्रोत जैसे इन्वर्टर, सोलर लाइट, जनरेटर आदि बंद कर अभ्यास में सहयोग करें।

ब्लैकआउट के दौरान घरों की लाइटें बंद करने की अपील
सलूंबर कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा- आमजन प्रशासन का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल कर आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क रहने की जानकारी दी जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही आमजन को 15 मिनट के लिए घरों की लाइटें बंद कर देनी हैं और घरों की खिड़कियों पर पर्दे लगा देने हैं। घरों को 15 मिनट तक अंधेरे में रखना है। सलूंबर एसपी राजेश कुमार यादव ने कहा- हमारी टीमों की ओर से तैयारियां पूरी हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.