चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बुधवार (7 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 18 गेंदों में नाबाद 17 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का जड़ा। इस पारी में नाबाद पवेलियन लौटने के साथ ही धोनी के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
धोनी आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो 100 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई के ही रविंद्र जडेजा हैं, जो अभी तक 80 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं और बाकी कोई खिलाड़ी धोनी के आसपास भी नहीं है।
बता दें कि धोनी ने 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और एक छोर संभाले रखा, उन्होंने शिवम दुबे (45 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की।
MS Dhoni becomes the first player to remain not out 100 times in IPL history Most times remained not out in IPL: 100 times* ndash; MS Dhoni 80 times ndash; Ravindra Jadeja 52 times ndash; Kieron Pollard 50 times ndash; Dinesh Karthik 49 times ndash; David Miller 44 times ndash; D.J. Bravo 44 times ndash; Yusufhellip; pic.twitter.com/IctUgBGQdL
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) May 7, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 8 विकेट गवाकर जीत हासिल की।