लोहाघाट में पेयजल संकट पर फूटा जनाक्रोश
Udaipur Kiran Hindi May 04, 2025 02:42 AM

चंपावत, 3 मई . लोहाघाट नगर की वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या ने अब जन आंदोलन का रूप ले लिया है. लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में नगरवासियों द्वारा एसडीएम कार्यालय परिसर में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है.

शनिवार को इस आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल का भी समर्थन मिल गया. यूकेडी के जिला अध्यक्ष केदार दत्त सुतेड़ी ने धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि जिस राज्य की परिकल्पना जनहित में की गई थी, वहां अब जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पालिका चुनाव में सरयू योजना का वादा कर नेता अब गायब हो गए हैं, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

राज्य आंदोलनकारी गणेश पुनेठा ने सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी अब पहाड़ के काम नहीं आ रही. उन्होंने पहाड़ी इलाकों में सुविधाओं के अभाव और पलायन पर चिंता जताई.

संघर्ष समिति के संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डी.डी. पांडे और अध्यक्ष विपिन गोरखा ने कहा कि जब तक सरकार सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का कार्य शुरू नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने मातृशक्ति, व्यापारी वर्ग और युवाओं से आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की.

नगरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आंदोलन से जुड़ने लगे हैं. पहली बार लोहाघाट में पेयजल समस्या के लिए इस प्रकार का जन आंदोलन देखने को मिल रहा है, जिसे व्यापक जन समर्थन मिल रहा है.

धरने में शैलेंद्र राय, ललित मोहन राय, कैलाश सिंह, हरीश पुनेठा, मदन सिंह अधिकारी, रेखा देवी, बीना कनौजिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

/ राजीव मुरारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.