- पश्चिमी विक्षोम व ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के कारण हो रही बारिश
Aaj Ka Mausam, (News), नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में हो रही बारिश व आंधी-तूफान ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है और देश के आधे से ज्यादा हिस्से में अगले चार से पांच दिन तक मौसम फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बीते कल भी उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चलीं जिससे मौसम ठंडा बना रहा।
उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोम एक्टिव
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाको में एक पश्चिमी विक्षोम (Western Disturbance) एक्टिव हुआ है और इसके साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और दूसरा चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी यूपी में स्थित होने की वजह से फिलहाल गर्मी से राहत रहने का अनुमान है।
उत्तर पश्चिम भारत में 7 मई तक बारिश, आंधी-तूफान
आईएमडी अधिकारियों ने बताया है कि 7 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश व तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं, मध्य, पूर्व, प्रायद्वीपीय भारत में बिजली गिर सकती है और कई जगह ओलावृष्टि हो सकती है। दूसरी तरफ
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही बिजली कई जगह बिजली गिर सकती है।
हिमाचल : धौलाधार रेंज और लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी
हिमाचल में शनिवार को आॅरेंज अलर्ट जारी था और इस बीच धौलाधार की पहाड़ियों और लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं राजधानी शिमला में बारिश व ठियोग में भारी ओलावृष्टि हुई जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ। धर्मशाला में भी बारिश हुई। शाम को मौसम साफ हो गया। अधिकतम तापमान 8-10 डिग्री कम हो गया है। हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम था।
ये भी पढ़ें: Weather Updates: बारिश, आंधी-तूफान के बाद लुढ़का पारा, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब में अब भी अलर्ट, महाराष्ट्र गर्मी से बेहाल