राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश? हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का आज जवाब
Webdunia Hindi May 05, 2025 05:42 PM


राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रहे मामले में आज फैसला आ सकता है। बता दें कि इस मामले में पिछली सुनवाई 21 अप्रैल को हुई थी। दरअसल, राहुल गांधी भारतीय हैं या फिर ब्रिटिश नागरिक हैं इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला चल रहा है। पिछली सुनवाई में अदालत ने केंद्र सरकार से कहा था कि वो बताएं कि राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं कि नहीं।

पिछली सुनवाई में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सूर्यभान पांडेय ने केंद्र की ओर से स्थिति रिपोर्ट पेश की, लेकिन कोर्ट ने उसे अपर्याप्त मानते हुए सख्त टिप्पणी की और कहा- यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है, देरी नहीं चलेगी। बता दें कि 1 जुलाई, 2024 को कर्नाटक के वकील और भाजपा नेता एस विग्नेश शिशिर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता होने का भी आरोप लगाया था।

क्या है पूरा मामला : याचिकाकर्ता ने ब्रिटिश सरकार के 2022 के गोपनीय मेल का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था। विग्नेश शिशिर ने भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 9(2) के तहत राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की है। कर्नाटक के रहने वाले विग्नेश शिशिर ने याचिका दायर कर दावा किया है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन की एक कंपनी में डायरेक्टर रहते हुए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। याचिकाकर्ता ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि दोहरी नागरिकता रखने वाला व्यक्ति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है।
Edited By: Navin Rangiyal
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.