2 News : 'हाउस अरेस्ट' के बाद फिर फंसे एजाज, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया रेप का केस, बॉलीवुड की मशहूर हस्ती का निधन
Lifeberrys Hindi May 05, 2025 06:42 PM

उल्लू ऐप पर रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के विवाद के बीच ‘बिग बॉस 7’ फेम एक्टर एजाज खान एक और मुश्किल में फंस गए हैं। मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एजाज के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है। एक 30 साल की एक्ट्रेस ने एजाज पर ये आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि एजाज ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। साथ ही एजाज ने शो में काम देने का भी वादा किया था। एजाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 64 (2) (M) और 74 में केस दर्ज हुआ है। अभी इस पूरे मामले में एजाज की तरफ से किसी प्रकार का कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया।

एक्ट्रेस ने कहा कि एजाज ने उल्लू ऐप में आने वाले शो ‘हाउस अरेस्ट’ और बाकी अन्य प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का वादा किया था। एजाज ने शादी के लिए प्रपोज किया और शादी करने का भरोसा भी दिया। उसने 25 मार्च को शादी का वादा कर अपने घर में रेप किया। एजाज का कहना था कि उसके धर्म में चार शादी करने की इजाजत है। इसके कुछ दिन बाद फिर से शादी करने का भरोसा देकर एक बार फिर शारीरिक शोषण किया। उल्लेखनीय है कि एजाज ने एंड्रेया खान के साथ शादी की है। उनके एक बेटा एलेक्जेंडर है। वैसे एजाज का विवादों से पुराना नाता रहा है।

साल 2018 में मुंबई के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद एजाज 26 महीने तक ऑर्थर रोड जेल में बंद थे। फिलहाल एजाज ‘हाउस अरेस्ट’ के कारण चर्चाओं में हैं। उन्हें NWC ने 9 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस शो की एक आपत्तिजनक क्लिप वायरल हुई थी, जिसके बाद एजाज की खूब आलोचना हुई थी।

प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान हुए दुनिया से रुखसत, कई हिट फिल्मों के सेट किए तैयार

बॉलीवुड के दिग्गज प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान (50) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दुखद समाचार शेयर किया। वासिक ने अनुराग के साथ कई चर्चित फिल्में की हैं। ‘ब्लैक फ्राइडे’ (2004), ‘नो स्मोकिंग’ (2007), ‘गुलाल’ (2009), ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ (2011) और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) जैसी फिल्मों में उनके रियलिस्टिक और शानदार सेट्स ने सबका ध्यान खींचा। सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ (2009) और ‘दबंग’ (2010) में वासिक के सेट्स की खूब तारीफ हुई।

‘दबंग’ के लिए उन्होंने 100 से ज्यादा स्केच तैयार किए थे। इसके अलावा ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ (2013), ‘रांझणा’ (2013), ‘टैक्सी नंबर 9211’ (2006), ‘तनु वेड्स मनु’ (2011) और ‘तेरे बिन लादेन’ (2010) में भी उनके काम को तारीफें मिलीं। वासिक दिल्ली में पले-बढ़े। साल 1996 में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। उनके पिता इंजीनियर थे, लेकिन वासिक ने कला और फिल्मों की दुनिया को करिअर बनाने का फैसला किया।

पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात फेमस आर्ट डायरेक्टर समीर चंदा से हुई, जिन्होंने वासिक की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए कहा। उन्होंने समीर चंदा के साथ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ और श्याम बेनेगल की ‘हरी-भरी’ में काम किया। यही दो फिल्में उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुईं।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.