रियान पराग का शतक पूरा ना होने से काफी दुखी थी उनकी मां, ये वीडियो कर देगा आपको इमोशनल
CricTracker Hindi May 05, 2025 08:42 PM
(Image Credit- Instagram)

KKR टीम के खिलाफ राजस्थान टीम को हार मिली थी, लेकिन इस मैच में रियान पराग के बल्ले से रनों का तूफान आया था। दूसरी ओर रियान अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, जिसके बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां ये वायरल हुआ वीडियो रियान पराग की मां से जुड़ा है।

छक्कों की बारिश कर दी थी रियान पराग ने

जी हां, ने अपनी गजब की पारी में एक से बढ़कर एक शॉट मारे थे, साथ ही उन्होंने छक्कों की बारिश भी कर दी थी। जहां रियान ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे, उसके बाद उन्होंने अगले ओवर में एक और छक्का जड़ दिया था। जिसकी बाद सभी को लग रहा था कि राजस्थान टीम ये मैच जीत जाएगी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान टीम आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई।

रियान पराग की मां काफी ज्यादा निराश हो गई थी

*KKR के खिलाफ शतक से चूक गए थे रियान पराग और बनाए थे उन्होंने 95 रन।
*जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद रियान पराग की माता जी काफी ज्यादा निराश दिखी थी।
*वो अपने बेटे की पारी के लिए लगातार तालियां बजा रही थी, लेकिन चेहरे से मुस्कान गायब थी।
*वहीं RR के फैन्स के बीच अब ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा तेजी से वायरल।

ये वीडियो सामने आया है रियान पराग की माता जी का

 

View this post on Instagram

 

RR टीम ने बल्लेबाज के लिए एक खास पोस्ट किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

प्लेऑफ का सपना टूट चुका है राजस्थान टीम का

इस बार भी में राजस्थान टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज थी, लेकिन फिर भी टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और साथ ही कप्तान-कोच के बीच मनमुटाव की खबर भी आई। ऐसे में RR टीम का प्लेऑफ में जाना का सपना टूट गया है और ये टीम इस समय अंक तालिका के 8वें स्थान पर है। ऐसा ही कुछ हाल इस सीजन CSK और SRH टीम का भी रहा है, जहां ये दोनों ही टीमें कुछ खास नहीं कर पाई इस सीजन।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.