SRH Vs DC Pitch Report: बॉलिंग या बैटिंग किसकी चलेगी आज! आंकड़ों के जरिए समझिए हैदराबाद की पिच का मिजाज
Samira Vishwas May 05, 2025 10:24 PM

नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच जारी है। इस मौजूदा सीजन के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। मैच आज रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।

अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 10 में से 6 मैच जीते है, जबकि हैदराबाद की टीम 10 में से केवल 3 मैच जीते है। हैदराबाद की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का पूरा खतरा है। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए एक कदम बढ़ाना चाहेगी। इस समय दिल्‍ली 12 अंको के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर ओर हैदराबाद 6 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। ऐसे में जानते हैं आज के मुकाबले में हैदराबाद की पिच का कैसा हाल रहेगा।

कैसा खेलेगी हैदराबाद की पिच?
दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को संतुलित पिच के लिहाज से जाना जाता है। यानी कि इस पिच पर बैटिंग और बॉलिंग दोनों को बराबर का फायदा मिलता है। हालांकि, इस पिच के रिकॉर्ड बताते हैं कि बल्लेबाजी थोड़ी-बहुत आसान रही है।

टॉस जीतकर बॉलिंग करने वाली टीम को फायदा
यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है गेंदबाजों के लिए आसान होता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना से फायदा मिलता है।

किस टीम का पलड़ा है भारी?
सनराइजर्स ओर दिल्‍ली दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों के बीच कुल 25 मैच खेले गए है, जिसमें दिल्ली ने 12 मैच जीते, जबकि हैदराबाद ने 13 मैच जीते है। यानी कि हैदराबाद का दिल्ली के ऊपर पलड़ा भारी है।

कुल खेले गए मैच- 82

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते-35
टारगेट चेस करने वाली टीम ने जीते-47
टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम- 31
टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम -51
बेनतीजा-0

हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 141 (अभिषेक शर्मा- SRH के लिए PBKS के खिलाफ-2025)
सबसे बड़ा टीम स्‍कोर- 286/6 (SRH ने RR के खिलाफ बनाया- 2025)
सबसे छोटा टीम स्‍कोर-80 (DC ने SRH के खिलाफ बनाया-2013)
पहली पारी का औसतन स्कोर- 163

DC की संभावित Playing 11-
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, करुण नायर, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

SRH की संभावित Playing 11-
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी,
इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड

कुल मैच खेले गए- 25

दिल्ली ने जीते- 12
हैदराबाद ने जीते-13
बेनतीजा-0

राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम हैदराबाद में सनराइजर्स और दिल्‍ली दोनों टीम के बीच छह मुकाबले खेले जा चुके है। उसमें से सनराइजर्स ने तीन मुकाबले जीते है, तो वहीं, दिल्‍ली ने भी इस मैदान में तीन मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.