अल्लू अर्जुन ने बताया, 'झुकेगा नहीं साला' डायलॉग के पीछे का राज
Business Sandesh Hindi May 06, 2025 06:42 AM

साल 2021 में ‘पुष्पा’ और फिर 2024 में ‘पुष्पा 2’ के जरिए अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा, साथ ही दोनों पार्ट्स में बोला गया उनका फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला…’ भी वर्ल्डवाइड फेमस हो गया। इस डायलॉग का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिला, और डेविड वॉर्नर समेत कई विदेशी सितारों ने इस डायलॉग को अपनाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक लाइन के पीछे कौन था? अल्लू अर्जुन ने खुद इस बारे में खुलासा किया है।

क्रिएशन के बारे में बताया अल्लू अर्जुन ने
1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। अल्लू अर्जुन भी इस समिट में मौजूद थे। इवेंट के दौरान उन्होंने टीवी9 के सीईओ और एमडी बरुण दास से खास बातचीत की। जब बरुण ने उनसे उनके फेमस डायलॉग के बारे में सवाल किया, तो अल्लू अर्जुन ने इसके क्रिएशन का क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को दिया।

बरुण दास ने सवाल पूछा, “मैंने अपनी जिंदगी में कई आइकॉनिक डायलॉग सुने हैं, जैसे कि अमिताभ बच्चन का डायलॉग ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता…’ और सनी देओल का ‘ढाई किलो का हाथ’, लेकिन अब ‘झुकेगा नहीं साला’। ये कैसे क्रिएट हुआ?”

डायरेक्टर सुकुमार का क्रिएशन
इस सवाल का जवाब देते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, “यह हमारे डायरेक्टर सुकुमार का योगदान है। पूरी तरह से ये उन्हीं का क्रिएशन है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह स्क्रिप्ट का चुनाव कैसे करते हैं। उनका कहना था, “गट फिलिंग्स। बस गट फिलिंग्स। यही सबसे बड़ा इंटेलिजेंस है। अगर आपको लगता है कि यह बेहतर है, तो संभावना है कि वह आपको धोखा नहीं देगा। मैं इस मामले में बहुत लकी रहा हूं।”

‘पुष्पा 2’ की कमाई
‘पुष्पा’ के दोनों पार्ट्स को सुकुमार ने ही डायरेक्ट किया। पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि दूसरे पार्ट ने 1850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.