IPL: 2025 दिल्ली का टॉप ऑर्डर फ्लॉप, स्टब्स-आशुतोष की फाइटिंग पारी की बदौलत दिल्ली ने बनाए 133 रन
CricketnMore-Hindi May 06, 2025 12:42 PM

DC vs SRH Highlights: पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स(DC) की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। करुण नायर और फाफ डु प्लेसिस जैसे सीनियर बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स(Stubbs) और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma) ने जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार साझेदारी की और दिल्ली को संभाला। दोनों ने 41-41 रन की फाइटिंग पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 133 रन तक पहुंच सकी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.