UP : खुशियां बदली मातम में, बारात से पहले दुल्हन की हार्टअटैक से मौत
Webdunia Hindi May 06, 2025 12:42 PM

Uttar Pradesh News : जिस घर से आज बेटी की डोली उठने की तैयारी हो रही थी, ढोलक की थाप और खुशी के साथ दुल्हन बनने के सपने संजोए बेटी परिजनों के साथ डांस कर रही थी। अचानक से खुशियों को ग्रहण लगा और शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। पिता ने बेटी की डोली उठाने की जगह उसकी अर्थी को कंधा दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। दुल्हन बनने से पहले हार्टअटैक से बिटिया की मौत पर बदायूं के नूरपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर पिनौनी गांव में रहने वाली दीक्षा की शादी मुरादाबाद के सौरभ के साथ तय हुई थी। 5 मई यानी आज उसकी बारात आनी थी। दुल्हन के घर में शादी की तैयारियां पूरे जोरों से थीं, नाच-गाने के साथ रस्में चल रही थीं। रविवार की शाम दीक्षा ने मेहंदी की रस्म पर डांस किया, इसी दौरान उसका दिल घबराया और वह बाथरूम में चली गई।

ALSO READ:

काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन घबरा गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ा, दीक्षा अचेत पड़ी थी। आनन-फानन में उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। दीक्षा की मौत ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। परिवार और शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दीक्षा के पिता दिनेश पाल ने बताया कि बेटी की शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। सौरभ मुरादाबाद की एक फैक्टरी में काम करता है। इस शादी को लेकर वर पक्ष भी काफी खुश था। सोमवार को होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आ चुके थे, लेकिन उससे पहले ही रविवार को हल्दी रस्म के दौरान यह दर्दनाक घटना हुई, जिसने सब कुछ बदल डाला।

ALSO READ:

दीक्षा की असामयिक मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, माता-पिता रो-रोकर बेटी को पुकार रहे हैं। वहीं मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.