IRCTC ने पेश किया है मलेशिया का टूर पैकेज, जानिए किराया और अन्य डिटेल
GH News May 06, 2025 01:05 PM

IRCTC का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.  यह टूर पैकेज 27 मई 2025 को लखनऊ से शुरू होगा. टूर पैकेज में टूरिस्टों को ट्रैवल गाइड की भी सुविधा मिलेगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में है.

आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है. अब IRCTC ने टूरिस्टों के लिए मलेशिया टूर पैकेज पेश किया है. इस पैकेज के तहत आपको मलेशिया में इस्लामिक आर्ट्स म्यूजियम मलेशिया, पुत्रजया टूर, राष्ट्रीय स्मारक, ट्विन टॉवर, चॉकलेट गैलरी, बाटू गुफाएं जैसे आकर्षक स्थलों की सैर कराई जाएगी.

IRCTC का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.  यह टूर पैकेज 27 मई 2025 को लखनऊ से शुरू होगा. टूर पैकेज में टूरिस्टों को ट्रैवल गाइड की भी सुविधा मिलेगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में है. टूरिस्टों को  4 स्टार होटल में ठहराया जाएगा.  टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. गाइड आपको इस टूर पैकेज में घुमायेगा.

अगर आप सोलो ट्रिप में इस टूर पैकेज में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्त किराया 76500 रुपये देना होगा. डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया क्रमश: 65600 रुपये व 65200 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया 62600 रुपये देना होगा. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. साथ ही टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट 8287930902, 8287930922  इन नंबरों पर कॉल कर भी बुकिंग कर सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.