PC: jagran
माँ अपने बच्चे की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है और उसके होते हुए उसके बच्चे पर जरा सी भी आंच नहीं आती। परंतु इसके विपरीत एक कलियुगी मां बाप की करतूत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मामला अग्रोहा में देखने को मिला। जहाँ एक मां-बाप ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया, यहाँ तक उसकी नाल भी नहीं काटी गई थी। बच्ची को कोई कपडा भी नहीं पहनाया गया था और ऐसे ही भूखे प्यासे उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया।
अग्रोहा मेडिकल से कुछ ही दूरी पर दीवार के नीचे जब झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज वहां से गुजरते हुए लोगों को आई तो उन्होंने अग्रोहा पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात बच्ची को अग्रोहा मेडिकल कालेज के शिशु नर्सरी में दाखिल करवाया। बच्ची की हेल्थ सामान्य है।
यशोदा बन पिलाया दूध
अग्रोहा मेडिकल कालेज के दाखिल नवप्रसूता को रोती हुई बच्ची की हालत नहीं देखी गई। उसे भूखी प्यासी देख उसने बच्ची को दूध पिलाया, तृप्त हो कर नवजात तुरंत सो गई। जैसे उसने अपनी मां का ही दूध पिया हो।
घर जाकर सो गई मां
जैसे ही अग्रोहा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज जाकर पूछताछ की तो जानकारी हुई कि उसकी हाल ही में डिलीवरी हुई है और उसकी माँ वहां से गायब थी। जांच पड़ताल के बाद उसके मां बाप का हिसार में सूर्य नगर का पता लगा। पुलिस वहां पहुंची और नवजात के पिता बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया निवासी बदरी और उसकी पत्नी रूपा को थाने ले गए और पूछताछ की।
नवजात थी पांचवी संतान
बदरी के अनुसार वे पिछले तीन साल से सूर्य नगर आठ नंबर गली में रहते हैं और मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं। उसकी पत्नी रूपा को रविवार को हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। महिला ने रविवार को ही इस बच्ची को जन्म दिया था। दंपत्ति के पहले से ही दो 5-7 साल की बेटी और उनसे छोटे दो बेटे हैं।
नवजात को झाड़ियों में फेंका
रूपा के अनुसार दंपत्ति सुबह जल्दी मेडिकल कॉलेज के वार्ड से फरार होकर नवजात को झाड़ियां में रख ले हिसार सूर्यनगर में अपने मकान पर पहुंची और खाना खाकर सो गई। पुलिस ने आकर इन्हें जगाया।
गोद लेने वालों का लगा तांता
जैसे ही सूचना इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही लोगों का मेडिकल कॉलेज और थाने में बच्ची को गोद लेने के लिए तांता लग गया। फिलहाल बच्ची किसी को गोद नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।