Joke 1:
बहु: माँ जी भिखारी था मैंने भगा दिया.
सास गुस्से में: अरे कलमुंही मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला
बहु ने जैसे ही भिखारी को वापस बुलाया वो दौड़ के वापस आया.
सास: सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूँ.
खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया. भाग यहां से
Joke 2:
मास्टर जी ने पप्पू को फोन किया- आपका बेटा बड़ा शैतान है.
आज उसने क्लासरूम की जमीन पर 1000 रूपए के नोट की हूबहू फोटो बना दी.
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून टूट गए. इसे समझाते क्यों नहीं?
पप्पू- मास्टरजी मैं खुद आईसीयू से बोल रहा हूं. पगले ने कल बिजली के सॉकेट पे कटरीना बना दी थी.
होंठ जल गए करेंट से.
Joke 3:
सुहाग रात के दिन ही पत्नी अपने पति को पीटने लगी।
घरवालों ने पूछा-क्यों पीट रही हो इस बेचारे को?
वाइफ–ये मुझे अपने वश में करना चाहता है, इसने मेरी आँखों के सामने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है,
हसबैंड-वह ताबीज़ नहीं,टी बैग है,गंवार औरत.
Joke 4:
टीचर :- कल मैंने लेसन दिया था याद किये हो,
टप्पू :- नहीं टीचर…
टीचर :- क्यों नही याद किये?
टप्पू :- कल रात को जैसे ही मैं पढ़ने बैठा कि तुरंत लाइट चली गई
टीचर :- तो लाइट फिर आई नही क्या?
टप्पू :- आई तो टीचर, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई !!!
टीचर :- तो उसके बाद फिर नहीं आई क्या ?
टप्पू :- आ गई थी टीचर लेकिन मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि
बार बार बिजली के आने जाने से कही मेरा ट्यूब लाइट न जल जाये
Joke 4:
सोनू की बीवी Hospital में Admit थी.
डॉक्टर – I’m Sorry … आपकी बीवी ज्यादा से ज्यादा 2 दिनों की मेहमान है !
सोनू – इसमें sorry की क्या बात है डॉक्टर साहब …
गुजर जायेंगे ये 2 दिन भी जैसे तैसे !
Joke 5:
संता :– कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग
अच्छे नागरिक होते हैं ?
बंता :– बनिए ……!
संता :– वो कैसे..?..
बंता :– हर जगह लिखा होता है,
देश के अच्छे नागरिक “बनिए” देशभक्त “बनिए”