सनराइजर्स हैदराबाद औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार (5 मई) को हैदारबाद के राजीव गांधी इंटनेशनल स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2025 का मुकाबला बारिश के कारणा बेनतीजा रहा। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई वहीं 11 मैच में 13 पॉइंट्स के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है।
दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लीग स्टेज में दिल्ली को अपने आखिरी तीन मुकाबले पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं और तीनों ही टीमें टेबल में उससे आगे है। अगर दिल्ली अपने आखिरी तीन मैच जीत लेती है तो 19 पॉइंट्स हो जाएंगे जो प्लेऑफ जगह पक्की हो जाएगी।
अगर दिल्ली तीन में से दो मैच जितती है तो 17 पॉइंट्स होंगे, लेकिन टीम को दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। दिल्ली अगर सिर्फ एक मैच जीत पाती है तो भी उसे दूसरे मुकाबलों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। वहीं दिल्ली तीनों मुकाबले हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
दिल्ली ने मौजूदा सीजन में शानदार शुरूआत की थी और शुरूआत के चारों मैच जीते थे। लेकिन पिछले सात मैच में दिल्ली दो ही जीती है औऱ एक मैच बेनतीजा रहा है।