अभिनेत्री खुशबू सुंदर की 'डिजिटल जीत', वापस पाया एक्स अकाउंट!
Indias News Hindi May 06, 2025 06:42 PM

चेन्नई, 6 मई . साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और निर्माता खुशबू सुंदर का एक्स अकाउंट पिछले महीने हैक हो गया था, लेकिन अब उन्होंने फिर से अकाउंट को रिकवर कर लिया है. अपनी इस डिजिटल जीत की जानकारी उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए दी.

अभिनेत्री ने एक्स पर वापसी का जश्न मनाया. उन्होंने खुशी जाहिर करते लिखा, “नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों. आखिरकार मैं वापस आ गई हूं. तीन हफ्तों बाद. आप सभी की बहुत याद आई. इन तीन हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है. आइए दोबारा जुड़ते हैं और आगे बढ़ते हैं. मैं अपनी स्टोरीज शेयर करने और आपसे सुनने के लिए बेसब्र हूं. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी को प्यार.”

बता दें कि खुशबू सुंदर का एक्स अकाउंट अप्रैल में हैक हो गया था. अकाउंट हैक होते ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सावधान करते हुए लिखा था कि उनका एक्स प्रोफाइल अब किसी और के कब्जे में है, जो कोई भी उनकी मदद कर सकता है, कृपया करें क्योंकि मामला गंभीर है. उन्होंने बताया कि अगर उनके नाम से कुछ पोस्ट हो रहा है, तो वह फेक है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी 24 अप्रैल को तमिल फिल्म ‘गैंगर्स’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों की ओर से काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है. यह एक कॉमेडी और चोरी पर आधारित ड्रामा है. इस फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में उनके पति सुंदर सी और कॉमेडियन वडिवेलु लीड रोल में हैं.

एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ से बतौर बाल कलाकार के रूप में की. उन्होंने हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा. अपने करियर में उन्होंने ‘नसीब’, ‘लावारिस’, ‘कालिया’ और ‘दर्द का रिश्ता’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.

साल 2010 में खुशबू ने राजनीति में कदम रखा और डीएमके पार्टी ज्वॉइन की. वह 2010 से 2014 तक डीएमके में रहीं और इसके बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. 2020 में उन्होंने पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा.

पीके/केआर

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.