“काश मैं भी मर जाता” – ऑपरेशन सिंदूर के बाद टूटा मसूद अजहर
Navyug Sandesh Hindi May 07, 2025 08:42 PM

भारतीय सेना द्वाराचलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार और उसके नजदीकी साथियों को भारी नुकसान पहुंचा है। बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर दागे गए चार मिसाइलों में पूरी इमारत तबाह हो गई।

इस हमले में अजहर की बड़ी बहन, उसके पति, उसका भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके पांच बच्चे मारे गए। साथ ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े उसके चार करीबी आतंकियों की भी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर ने बुधवार सुबह एक बयान जारी कर इन मौतों की पुष्टि की। परिवार की तबाही पर भावुक होकर उसने कहा, “काश मैं भी मर जाता।” ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक को भारत की अब तक की सबसे सटीक और प्रभावशाली कार्रवाई माना जा रहा है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.