Pakistan: पाकिस्तान ने दागी फतह-2 मिसाइल, हरियाणा के सिरसा में रोकी, दिल्ली था टारगेट, जेएंडके से गुजरात तक ड्रोन हमले
sabkuchgyan May 10, 2025 05:25 PM

Pakistan: पाकिस्तान ने दागी फतह-2 मिसाइल, हरियाणा के सिरसा में रोकी, दिल्ली था टारगेट, जेएंडके से गुजरात तक ड्रोन हमले

Pakistani Fatah-II Missile Intercepted In Sirsa, (News), नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को राजधानी दिल्ली को टारगेट बनाकर फतह-2 लंबी दूरी की मिसाइल दागी। हालांकि इसे हरियाणा के सिरसा में रोक दिया गया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज करीब 400 किलोमीटर है। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से कल जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमलों की एक नई लहर शुरू की गई। भारतीय सेना के ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों पर हमले किए गए। सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। भारत ने गुरुवार रात को देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 36 स्थानों पर लगभग 300-400 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए थे।

दुश्मन के प्रयास सफलतापूर्वक विफल किए : रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और वायु सेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के दुश्मन के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। पंजाब के फिरोजपुर में हुए ड्रोन हमले में एक परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए। साथ ही पाकिस्तान की सीमा से लगे सभी राज्यों में बिजली गुल हो गई।

भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाया

भारत ने भी शुक्रवार रात को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अलावा लाहौर और रावलपिंडी सहित देश के प्रमुख शहरों में जवाबी कार्रवाई की। रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयरबेस और पंजाब के चकवाल में मुरीद एयरबेस में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के वायु सेना ठिकानों को निशाना बनाया।

पाक ने माना भारत ने उनके एयरबेस पर हमले किए

सूत्रों के अनुसार, भारत के हमलों में पाकिस्तान ने अपनी कई हवाई संपत्तियां खो दीं और वे अपनी मशीनें चालू नहीं कर पाए। महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने स्वीकार किया कि भारत ने नूर खान एयरबेस और रफीकी एयरबेस पर हमला किया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम 26 लोगों की हत्या के बाद गतिरोध

गौरतलब है कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे देशभर में गुस्सा है। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर हमले करके 100 से ज्यादा दहशगर्दों को मार गिराया। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति लगातार बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: America: तनाव कम करके सीधे बातचीत से मसला सुलझाने के उपाय तलाशें भारत-पाक

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.