बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में अधिवक्ता दीनू उपाध्याय को भेजा गया जेल
Udaipur Kiran Hindi May 11, 2025 01:42 AM

कानपुर, 10 मई . बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में करीब पांच साल बाद गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोर्ट से सिविल लाइंस स्थित जिला कारागार लेकर पहुंची. दीनू उपाध्याय के समर्थन में दर्जनों लोग मौजूद रहे.

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को बताया कि बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में अधिवक्ता दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज के खिलाफ सबूत मिले हैं. जिसे लेकर शुक्रवार की रात कोहना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से देर रात मजिस्ट्रेट के सामने आरोपित को पेश कर जेल भेजने की तैयारी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने की वजह से अधिवक्ता को अगले दिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में न्यायालय से जेल तक पैदल ले जाकर जेल में दाखिल कराया गया.

चकेरी थाना क्षेत्र में साल 2020 में बसपा नेता पिंटू सेंगर की जमीनी विवाद में दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मृतक के भाई धर्मेंद्र ने सऊद अख्तर, पप्पू स्मार्ट, महफूज अख्तर, दीनू उपाध्याय, मनोज गुप्ता, अरिदमन सिंह के खिलाफ चकेरी थाने में हत्या का मुदकमा दर्ज कराया था. जांच के बाद इस अपराध में शामिल तौसीफ, आमिर बिच्छू, तनवीर बादशाह, वीरेंद्र पाल, टायसन, सिपाही श्याम सुशील मिश्रा, शूटर राशिद कालिया, हैदर, फैसल कुरैशी, एहसान कुरैशी और सलमान बेग का नाम सामने आया था. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन विवेचना के दौरान पुलिस रसूख के चलते उसने अपना नाम इस मामले से हटवा लिया था. पीड़ित ने दोबारा इस मामले में आला अधिकारियों से मिलकर शिकायत की. दोबारा जांच होने पर आरोपित के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले. जिसके बाद दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

/ रोहित कश्यप

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.