झारखंड के किसान मालिक बनें , मजदूर नहीं : कृषि मंत्री
Udaipur Kiran Hindi May 11, 2025 03:42 AM

रांची,10 मई . झारखंड के किसान मजदूर नहीं, बल्कि मालिक बनें. राज्य के खेतिहर किसानों को अपनी भूमिका मालिक के तौर पर निभानी होगी. वे खुद की जमीन पर उन्नत कृषि के सहारे लाखों का रोजगार कर सकते हैं. कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं किसानों को बेहतर अवसर प्रदान कर रही हैं. ये बातें राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची के बनहोरा जतरा मैदान में जिला स्तरीय कृषि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहीं.

शनिवार को बनहोरा मैदान में कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ विभाग की योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल्स भी लगाए गए थे . गांव के लोगों को स्टॉल्स पर विभाग की ओर से संचालित अलग-अलग योजनाओं को लाभ लेने से संबंधित प्रक्रिया से अवगत कराया गया.

मंत्री ने इस मौके पर कहा कि बहुत दुख के साथ ये कहना पड़ता है कि आज लोग खेती-बाड़ी के बजाय दूसरों के घर मजदूरी करना पसंद करते हैं. वो भी तब, जबकि पहले जहां एक एकड़ में 25 हजार का मुनाफा किसानों को होता था , वहीं बदलते हुए तकनीक में उन्नत कृषि के साथ ये मुनाफा अब एक लाख तक पहुंच गया है. इसके लिए सिर्फ सही फसल और कृषि की उन्नत विधि से किसानों को जुड़ने की जरूरत है.

मंत्री ने सरहुल आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी नामक एफपीओ का जिक्र करते हुए उसकी उपलब्धि को बताया. उन्होंने कहा कि आज इस एफपीओ का सालाना कारोबार एक करोड़ रुपये के आसपास तक पहुंच गया है. ऐसा सामूहिक प्रयास और कड़ी मेहनत की बदौलत हो सका है. यही वजह है कि विभाग की तरफ से सरहुल आजीविका को 15 लाख रुपए का ग्रांट दिया गया है.

कृषि कर्मशाला में विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. झारखंड के ग्रामीण शूकर पालन करते है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि झारखंड के शूकर की मांग पूरे देश में है. शूकर पालन के जरिए बेहतर मुनाफा और व्यापार किया जा सकता है.

राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आज आपके गांव- घर में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग खुद योजनाओं की सौगात लेकर पहुंची है. गांव के किसान विभाग की योजनाओं से जुड़कर कृषि क्षेत्र में अपने भविष्य को संवार सकते है. उन्होंने ने कहा कि राज्य के युवाओं को अगर रोजगार के लिए पलायन से बचना है, तो उन्हें कृषि , पशुपालन , मत्स्य पालन और सहकारिता से जुड़ना होगा. विभाग किसानों को आज हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. लेकिन इसके लिए विभागीय प्रक्रिया को पूरा करना होगा और इसी उद्देश्य से कर्मशाला का आयोजन किया गया है.

कृषि मंत्री ने कर्मशाला के दौरान सरहुल आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और सरई फूल महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को 15-15 लाख का ग्रांट दिया. किसान समृद्धि योजना के तहत पुनीता खलखो और सुमन उरांव को भी योजना का लाभ दिया गया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि नीलम तिर्की , आशा देवी , पुष्पा टोप्पो ,रियाजुल के अलावा शिव कच्छप , दीपू सिन्हा , प्रकाश तिर्की , मुन्तजिर खान, बेचू तिर्की , ललित कच्छप , सुका उरांव सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.