Mothers Day 2025: मदर्स डे पर मां के साथ जाइये दिल्ली-NCR की ये जगहें
GH News May 11, 2025 11:06 AM

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह राष्ट्रीय उद्यान गुरुग्राम और झज्जर हाईवे पर सुल्तानपुर गांव में स्थित है. यहां आप प्रकृति और पक्षियों को निहार सकते हैं

Mothers Day 2025: आज मदर्ड डे है. यह दिन हर मां और उसके बच्चों के लिए खास होता है. मां के समर्पण, प्रेम और मातृत्व को सम्मान देने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. वैसे तो हर दिन मां का ही दिन है. लेकिन इस दिन मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप उनको अपने साथ घूमाने के लिए ले जा सकते हैं. मां को उपहार दे सकते हैं और पूरा दिन अपनी मां के साथ बिता सकते हैं. आइए जानते हैं कि मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को कहां घूमाने के लिए ले जा सकते हैं.

#सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान: आप मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park) की सैर कर सकते हैं. सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह राष्ट्रीय उद्यान गुरुग्राम और झज्जर हाईवे पर सुल्तानपुर गांव में स्थित है. यहां आप प्रकृति और पक्षियों को निहार सकते हैं और एक दिन में ही यहां घूमकर वापस आ सकते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह सबसे सही जगह है.

करीब सौ साल से यह स्थान पक्षियों और झील की खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते आ रहा है. यहां करीब 250 प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां जाकर आपके मन को सुकूं का अनुभव होगा.

#ओखला पक्षी विहार: आप मदर्स डे के दिन ओखला पक्षी विहार (Okhla Sanctuary) की सैर कर सकते हैं. ओखला पक्षी विहार दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित है. यहां आपको पहाड़ों की तरह सुकूं मिलेगा. यहां चारों ओर यमुना का बहता पानी और पक्षियों की चहचहाहट आपका दिल जीत लेगी. ओखला पक्षी विहार की स्थापना 1990 में हुई थी। यह जगह 3.4 स्क्वायर किलोमीटर में फैली हुई है.

इसी तरह से आप अपनी मां को आज के दिन इंडिया गेट, लाल किला, फिरोजशाह कोटला, चांदनी चौक व बिड़ला मंदिर सहित कई अन्य जगहों की सैर करा सकते हैं. आप मां के साथ दिल्ली के मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.