Updates On Indo-Pak Tense, (News), श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बने गतिरोध के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी गई थी और इसके एक दिन की शांति के बाद 12 मई की रात यानी बीती रात को पड़ोसी मुल्क की सेना ने फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (आईबी) पर फिर ड्रोन्स उड़ाए।
सैन्य अधिकारियों ने की ड्रोन्स की पुष्टि, हमले से इनकार
सैन्य अधिकारियों ने ड्रोन्स की पुष्टि की है। किसी तरह के हमले से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सांबा और राजस्थान के बाड़मेर में सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान सेना ने सोमवार रात को ड्रोन्स उड़ाए। हालांकि भारतीय सेना ने उनके सभी ड्रोन्स मार गिराए। बताया जा रहा है कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर व पंजाब समेत राजस्थान तथा गुजरात में सब जगह शांति है और स्थिति नियंत्रण में है। सीजफायर इसके बावजूद बीएसएफ व सेना हाई अलर्ट पर हैं।
जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया
सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात को सांबा व कठुआ के कई इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन्स की गतिविधि देखे जाने के बाद जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं पुलिस ने जम्मू में एहतियात के तौर पर बिजली बंद करवा दी। सीजफायर पर सहमति के बाद फिर ड्रोन दिखने पर लोगों में दहशत फैल गई। इस बीच अखनूर के चौकी चौरा में एक चीनी ड्रोन पाया गया है। लोकल पुलिस ने जब्त कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: सीजफायर पर सहमति के बाद पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, आज सुबह हालात सामान्य