सिलीगुड़ी से एक साथ चार नाबालिग लापता, सकते में पुलिस
Udaipur Kiran Hindi May 13, 2025 06:42 PM

सिलीगुड़ी,13 मई . पश्चिम बंगाल के एनजेपी थाना क्षेत्र के बाड़ीभाषा के मदनी बाजार में कोहराम मचा है. इस गांव के चार नाबालिग लड़के एक साथ लापता हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बाड़ीभाषा के मदनी बाजार के रहने वाले कार्तिक पासवान, नानू तमांग, दीप अधिकारी और रिपन राय चारों नाबालिग सोमवार सुबह घर से खेलने के लिए बाहर गए थे. इसके कुछ ही देर बाद से चारों नाबालिग अचानक इलाके से गायब हो गए. इस घटना से सिलीगुड़ी के बाड़ीभाषा के मदनी बाजार इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने जब देर शाम तक बच्चों को वापस आते नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. काफी देर तक स्थानीय स्तर पर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने रात को एनजेपी थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

/ सचिन कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.