भारत ने दुनिया को अपना संदेश दे दिया है, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा: जयराम ठाकुर
Udaipur Kiran Hindi May 13, 2025 06:42 PM

मंडी, 13 मई . नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए देश की पराक्रमी सेनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आतंक के मसले पर भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है. प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट कर दिया गया है कि खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेगा. टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को यह भी साफ कर दिया है पाकिस्तान से हिंदुस्तान की जब बात होगी तो आतंकवाद के मसले पर होगी, पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किए गए कश्मीर पर होगी. आतंक के खिलाफ अपनाई गई इस नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे सेनाओं के पराक्रम, समर्पण और देश के नेतृत्व की क्षमता का परिणाम है. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई की प्रतिज्ञा है. जिसे पूरी दुनिया ने देखा और पाकिस्तान ने महसूस किया है. भारत आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस अपनाएगा, आतंकी और आतंकियों को समर्थन देने वालों में कोई अंतर नहीं करेगा.

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस संबोधन की गूंज बहुत दूर और बहुत देर तक रहेगी. उन्होंने इस ऑपरेशन में पराक्रम दिखाने वाली सेना और बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन करते हुए भारत की इस जीत की देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

—————

/ मुरारी शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.