Dividend Stocks in Focus: मंगलवार को मार्केट क्लोजिंग बाद Airtel, टाटा मोटर्स, भारती हेक्साकॉम सहित इन 7 कंपनियों ने बांटा डिविडेंड

नई दिल्ली: मंगलवार का ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए निराश करने वाला रहा है। Sensex इंडेक्स 1281 अंकों की गिरावट के साथ 81480 के लेवल पर वहीं Nifty 50 इंडेक्स 346 अंक लुढ़क के 24578 के लेवल पर क्लोज हुआ है। हालांकि, इस गिरावट वाले माहौल के बीच में एयरटेल, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, GAIL लिमिटेड, सिप्ला, हनीवेल ऑटोमेशन, भारती हेक्साकॉम ने अपनी इन्वेस्टर के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। तो आईए जानते हैं। इन सभी कंपनियों ने अपने इन्वेस्टर्स को कितने रुपए का Dividend ऐलान किया है और किन कंपनियों ने अपने इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी दी है। एयरटेल डिविडेंडटेलीकॉम जगत की कंपनी भारतीय एयरटेल ने मंगलवार की शाम को अपने अपने निवेशकों के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए हर एक शेयर पर ₹16 के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एयरटेल कंपनी ने डिविडेंड ऐलान के साथ अपने मार्च क्वार्टर का रिजल्ट भी पेश किया है। भारती हेक्साकॉम डिविडेंडएयरटेल कंपनी की सब्सिडरी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने भी बीते मंगलवार को अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को ₹10 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख के अगले 30 दिनों के अंदर कंपनी इस डिविडेंड का भुगतान कर देगी टाटा मोटर्स डिविडेंडटाटा मोटर्स लिमिटेड ने भी मंगलवार को ₹6 के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है कंपनी का कहना है कि वह अपने इस डिविडेंड का भुगतान 24 जून 2025 से पहले कर सकती है बस एनुअल जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर इस ₹6 के डिविडेंड पर अपना अप्रूवल दे दें। हीरो मोटोकॉर्प डिविडेंडटाटा मोटर्स के अलावा मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने भी ₹65 के बड़े डिविडेंड के ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख के बाद से अगले 30 दिनों के अंदर कंपनी डिविडेंड का भुगतान कर देगी बता दे कि हीरो मोटोकॉर्प ने भी मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। सिप्ला डिविडेंड डिविडेंडदवा निर्माता कंपनी सिप्ला ने मंगलवार की दोपहर को अपने हर एक शेयर पर ₹13 के हिसाब से फाइनल डिविडेंड और 3 रुपए के हिसाब से स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। अर्थात कंपनी कुल 16 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है कंपनी ने दोनों डिविडेंड के लिए 27 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। गेल इंडिया डिविडेंडसरकारी कंपनी गेल इंडिया ने बीते मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर ₹1 के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। महारत्न दर्जा प्राप्त कंपनी ने जनवरी 2023 के बाद से अब तक 45 बार डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है। हनीवेल ऑटोमेशन डिविडेंडदिग्गज ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी हनीवेल ऑटोमेशन ने मंगलवार के सत्र में मार्केट बंद होने के बाद अपने इन्वेस्टर्स को 105 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)