Joke 1:
दमाद 15 दिनों से ससुराल में था…….
सास- दामाद जी, कब वापस जा रहे हो….?
दमाद- क्यों……?
सास- बहुत दिन हो गए……!
दामाद- आपकी बेटी तो छह-छह महीने मेरे यहां रहती है……
सास- वो तो वहां ब्याही गई है……..
दमाद- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं……..!!
Joke 2:
एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई.
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है
Joke 3:
एक दिन पप्पू की बीवी ने उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच पड़ताल की
बीवी गुस्से में पप्पू से बोली-
तुम विदेशी लड़कियों से चैटिंग क्यों करते हो?
पप्पू ने उसे समझाते हुए कहा-
अरे पगली, मैं तो अंतरराष्ट्रीय संबंध
सुधारने में मोदी जी की मदद कर रहा हूं.
उस दिन के बाद से पप्पू की बीवी बड़े शान से अपने पड़ोसियों को यह बात बताती है…
Joke 4:
एक परिवार “शोले” फिल्म देखकर घर आया….
फिल्म का जोश रग-रग में दौड़ रहा था तो….
पति ने मजाक के अंदाज में अपनी पत्नी से कहा-
“नाच बसंती नाच….”
तभी उनका बेटा बोला-
“मम्मी इस कुत्ते के सामने मत नाचना….”!!
Joke 5:
एक दिन साइंस के टीचर ने अपनी क्लास में
चम्पू से एक सवाल किया..
टीचर (चम्पू से)- ये बताओ कि इंसान के बच्चों और
जानवरों के बच्चों में क्या फर्क होता है?
चम्पू (थोड़ी देर सोचने के बाद)- गधे का बच्चा बड़ा होकर
गधा बनता है, उल्लू का बच्चा बड़ा होकर उल्लू बनता है,
लेकिन इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन
सकता है और उल्लू भी!!
Joke 6:
एक लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला….
शुक्र करो कि मेरी कोई….
मुमताज नहीं वरना…..
हर गली में एक-एक ताजमहल होता….!
उस पर उसकी पड़ोसन ने कमेंट किया….
पहले घर में लेट्रिन तो बनवा ले निकम्मे…..
पूरा घर सुबह-सुबह लोटा लेकर तो…
खुले में जाता है….
ताजमहल बनाएगा…. भिखारी साला…..!!