इंटरनेट डेस्क। भारत पाक तनाव के बीच आईपीएल एक सप्ताह के लिए पोस्टपोंड हो गया था। लेकिन अब सीजफायर हो गया हैं तो 17 मई से फिर से इसकी शुरूआत होने जा रही है। इस बीच तारीखे बदलने से एक और समस्यां सामने आ गई है और वो ये की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के कारण आठ साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों के 25 मई तक आईपीएल छोड़ने की संभावना है।
कौन कौन से खिलाड़ी हैं
कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एनगिडी (रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), ऐडन मारक्रम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस), मार्काे यान्सन (पंजाब किंग्स) और वियन मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) 30 मई को यूनाइटेड किंगडम रवाना होने से पहले साउथ अफ़्रीका लौटेंगे।
चल रही हैं बात
ऐसे में चर्चा हैं की साउथ अफ़्रीकी बोर्ड और बीसीसीआई के बीच इन खिलाड़ियों को रोकने के लिए बात हो रही है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की एनओसी 3 जून तक बढ़ाई जा सकती है।
PC- India today