Video: पति पत्नी की कमरे की लड़ाई आई मोहल्ले तक, छुड़ाने वाले हुए परेशान, 36 गुण मिलाने वाला पंडित हुआ फरार
Varsha Saini May 15, 2025 01:05 PM

PC: abplive

सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमे पति पत्नी बेहद ही बुरी तरह से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह कोई आम झगड़ा नहीं, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे मोहल्ले का कोई इंटरनेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट चल रहा हो। वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। 

वीडियो में क्या है?

वीडियो की शुरुआत में पति पत्नी एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं लेकिन महिला की आवाज वॉइस ओवर कमेंट्री में दब गई है। पुरुष भी चिल्ला रहा है। कुछ ही सेकंडों में दोनों एक-दूसरे से लड़ते भिड़ते कमरे से बाहर आ जाते हैं और सीधे आंगन की तरफ बढ़ते हैं। जल्द ही उनकी लड़ाई जंग के अखाड़े में बदल जाती है। जैसे ही  दोनों आंगन में पहुंचते हैं, वहां पड़े सूखे घास और चारे पर दोनों गिरते हैं। 


इसके बाद दोनों घास-चारे में लोट-पोट होते हुए एक दूसरे को बुरी तरह मारते हैं और बाल नोचते हैं। कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं वहीं कई उनका वीडियो भी बनाते हैं। 

यूजर्स बोले कुंडली मिलाने वाले पंडित को पकड़ो 

वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लाखों शेयर है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...पंडित को पकड़कर लाओ जिसने कुंडली बनाई थी।  एक और यूजर ने लिखा...36 गुण नहीं बल्कि 36 का आंकड़ा दिख रहा है। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.