IPL 2025: आरसीबी के नए कप्तान हो सकते हैं विराट कोहली! ले सकते हैं हाथ में टीम की...
Shiv May 15, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरूआत फिर से 17 मई से होने जा रही हैं। भारत पाक टेंशन के कारण आईपीएल को 7 दिनों के लिए स्थिगित कर दिया गया था। लेकिन सीजन 18 के लिए बैंगलुरु के कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार चोटिल हो गए और बचे हुए मैचों के लिए अब आरसीबी को नए की कप्तान जरूरत है क्योंकि जिस स्टेज पर टीम है वहां से कोई गलती की गुंजाइश नहीं है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरसीबी के ओनर और टीम मैनेजमेंट के लोग लगातार विराट कोहली के संपर्क करने की कोशिश में हैं और उनका प्रयास है कि वो कप्तानी के लिए मान जाए।

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से हलांकि विराट से कोई बात नहीं हो पाई है पर खबरों के मुताबिक विराट के लिए टीम मैनेजमेंट ने ऑप्शन खोल रखा है। वैसे इस बात की उम्मीद कम नजर आ रही है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले वहां भी कप्तानी का मुद्दा उठा था।

pc- tv9

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.