यमुनानगर, 15 मई . हरियाणा में ग्रुप डी की भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों, डीएससी समाज के लिए अलग से पदों को आरक्षित करने के ऐतिहासिक फैसले पर सेंट्रल वाल्मीकि सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन परोचा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया.
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहन परोचा ने कहा कि नायब सरकार ने वंचितों को नायाब तोहफा देकर डीएससी समाज का दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार ने एचएसएससी के माध्यम से होने वाली ग्रुप-डी के 7596 पदों में से डीएससी और ओएससी के लिए 1209 पद आरक्षित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
सेंट्रल वाल्मीकि सभा की महिला अध्यक्ष सुमन वाल्मीकि ने कहा हरियाणा के इतिहास में पहली बार, ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों डीएससी के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों ओएससी के लिए 604 पद आरक्षित किए गए हैं. चयन प्रक्रिया सीईटी स्कोर के आधार पर मेरिट और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए की जाएगी. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन को साकार करता है.
/ अवतार सिंह चुग