'भूल चूक माफ' 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली थी। इसके बाद पीवीआर सिनेमा ने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस 'मैडॉक फिल्म्स' पर 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर कर दिया था। उनका कहना था कि फिल्म के अचानक रद्द किए जाने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
इस मामले में पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपए हर्जाने की अपनी मांग वापस ले ली है। राजकुमार राव की फिल्म अब 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स 15 मई से अपना मार्केटिंग अभियान फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।
बताया जा रहा है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार राजकुमार राव की यह फिल्म सिर्फ दो हफ्ते बाद ही 6 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ऐसे में पीवीआर आईनॉक्स को सिनेमाघरों में इस फिल्म से कमाई करने के सिर्फ दो हफ्ते मिले हैं।