जालौन, 15 मई . जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम खंडगुई के पास एक युवक के बंधक बनाए जाने का संदिग्ध मामला सामने आया है. खेतों पर काम कर रहे किसानों को एक युवक के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
युवक की पहचान कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर निवासी 25 वर्षीय झल्लू कठेरिया के रूप में हुई है. झल्लू ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे कुठौंद में एक गधे के बाड़े में बंधक बनाकर रखा और उसके रुपये लूट लिए. बाद में उसे एक लोडर में लादकर जंगल किनारे फेंक दिया गया.
सिरसा कलार थाना प्रभारी राजीव वैस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात युवक को सुरक्षित लाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के बयान दर्ज किए हैं. जालौन सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने गुरूवार काे बताया कि मामले की पारदर्शी जांच की जा रही है और युवक के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है.
सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा