Joke 1:
पति 12 साल बाद जेल से छूटा,
मैले कपड़ों में थका हुआ घर पहुंचा
पत्नी- कहां घूम रहे थे इतनी देर?
रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी
ये सुनते ही पति वापस जेल चला गया…
Joke 2:
एक लड़का बहुत देर से क्लास में बैठी लड़की को घूर रहा था,
जैसे ही नजरें मिली,
लड़का बोला :- आपकी उम्र क्या है?
लड़की :- 23 साल की हूँ
लड़का कुछ सोचकर बोला :-
पर आपने तो 2 साल पहले भी 23 साल ही बोला था
लड़की :- देखा! लड़कियाँ अपनी जुबान की कितनी पक्की होती हैं!
Joke 3:
रामू :- तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो
तू किससे शादी करेगा..??
श्यामू :- मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और
जो हारेगी उससे शादी करूंगा..!!!
रामू :- हारनेवाली से क्यों..??
श्यामू :- क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी!
Joke 4:
बाप ने बेटे की तलाशी ली,
सिगरेट बियर और गल्स के नंबर निकले,
बाप ने बहुत मारा, पूछा कब से चल रहा है सब..?
बेटा (रोते हुए) :- पापा ये जैकेट तो आपकी है।
Joke 5:
पापा ने बेटे को बिजली बिल के रुपये दिए…
लेकिन बेटे ने उन पैसों को लाटरी में लगा दिया…
फिर घर आया तो पापा ने पूछा की बिल भर दिया…
तो बेटे ने डरते हुए पापा को बता दिया की मैंने पैसे लाटरी में लगा दिया । हम लाटरी मैं बोलेरो गाड़ी जीत सकते है…
पापा ने बहुत मारा…
लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला…
तो सामने एक नयी Mahindra Bolero गाडी खड़ी थी…
सब की आँखों में आंसू थे..सबसे ज्यादा बेटे के थे…
क्यों की … वो गाडी बिजली विभाग से थी…वो घर की बिजली लाइन काटने आए थे!!
पापा ने फिर बहुत मारा!!